त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, कार्यालय के सभाकक्ष में कर्मचारियों के लिए हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा. नवीन प्रकाश, सहायक कार्मिक अधिकारी सह राजभाषा अधिकारी, आदेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी/निर्माण, यथार्थ पाण्डेय जी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
कार्यशाला में उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा. ने कहा कि हमारी राजभाषा हिंदी है और सरकार की राजभाषा नीति के अनुसार हमें अपना अधिकतर कार्य हिंदी में ही करना है। हम सभी ‘क’ क्षेत्र में स्थित कार्यालय में कार्यरत हैं इसलिए अन्यक प्रशासनिक कार्यो के साथ-साथ राजभाषा नीति के समुचित अनुपालन का दायित्व भी हमारा है।
इस कार्यशाला में मण्डल में कार्यरत कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी संबंधी नीतियों, नियमों से संबंधित जानकारी दी गई और साथ ही कंप्यूटर पर हिंदी में कार्य करने का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।
कार्यशाला का संचालन करते हुए सहायक कार्मिक अधिकारी सह राजभाषा अधिकारी ने कहा कि कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्यन है कि कर्मचारी कार्यालय का काम न सिर्फ हिंदी में करें बल्कि तकनीकी रूप से सही और स्पष्ट कार्य करें जिससे सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार को लक्ष्यर के अनुरूप बढ़ाया जा सके। कार्यशाला में विभिन्नप विभागों एवं शाखाओं के लगभग 50 कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
