आवास योजनाओं में गड़बड़ियों की प्राप्त शिकायतों की जॉच कर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए दिए निर्देश
कौशांबी। उपमुख्यमंत्री यूपी केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा सोमवार को नवनिर्मित नगर पालिका परिषद भरवारी के कार्यालय में जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।उपमुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकाररियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति परेशानी लेकर हमारे पास ना आए, इसके लिए सभी अधिकारियों के द्वारा ब्लॉक, तहसील स्तर एवं थाने स्तर से ही उनकी शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित होना चाहिए, जिससे उन्हें इधर-उधर न भटकना पड़े, इस पर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान करने तथा उनकी बातों को गम्भीरता से सुनते हुए, उनके मामलों पर नियमानुसर शीघ्रता के साथ कार्यवाही करने के लिए कहा है।उपमुख्यमंत्री ने राम वन गमन मार्ग के कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि इस कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि जनपद में बनाए जा रहे सभी आरओेबी 2025 तक बनकर तैयार हो जाये तथा जनता के लिए खुल जाये। उन्होंने जिलाधिकारी को जल जीवन मिशन के तहत बनायी गयी टंकियों की गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए। कहा कि अगर टंकियों की गुणवत्ता में गड़बड़ी पाई जाए तो संबंधित खिलाफ एफआई आर दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाय।
उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर कोई भी अधिकारी/कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सेवामुक्त करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत गांव में गलियों एवं नालियों का निर्माण इस तरीके से किया जाए, जिससे जल निकासी की व्यवस्था बनी रहें। चक मार्गों के निर्धारण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। गलत विद्युत बिलिंग से सम्बंधित प्राप्त शिकायत पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत को ऐसे प्रकरणों पर लापरवाह विद्युत कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अगर कोई प्रस्ताव आए तो उन्हें तुरंत शासन को प्रेषित किया जाए, राम वन गमन मार्ग पर हो रहे सड़क निर्माण कार्याे से धूल उड़ने की शिकायत पर कहा कि ऐसी जगहो पर लगातार पानी का छिड़काव किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में आवास योजनाओं में गड़बड़ियों की शिकायत प्राप्त हो रही है अपात्रों को पात्र और पात्रों को अपात्र किया जा रहा है इस पर जिलाधिकारी को जॉच कर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगणों सहित जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
