धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय में पुलिस ने रात्रि में सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे के निर्देश पर यह विशेष जांच अभियान आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर की देखरेख और क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया के नेतृत्व में अभियान संपन्न हुआ। मुगलसराय और अलीनगर पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन, होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, धर्मशाला और गेस्ट हाउस में जांच की।
क्षेत्राधिकारी ने होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को कड़े निर्देश दिए। बिना आईडी कार्ड के किसी को कमरा न देने की हिदायत दी गई। ठहरने वाले व्यक्तियों का पूरा नाम, पता और मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करने को कहा गया।
पुलिस ने होटल संचालकों को कर्मचारियों का वेरिफिकेशन कराने का निर्देश दिया। नागरिकों से अपील की गई कि मकान किराए पर देते समय किरायेदार का पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं। संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा गया।
जांच के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर से दो व्यक्तियों के पास से 8 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अचानक चले इस अभियान से होटल व गेस्टहाउस संचालकों में हड़कंप मच गया।
