कावंड़ यात्रा मार्गों, शिवालयों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त एवं शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी आवश्यक प्रबंध 08 जुलाई तक पूर्ण कर लेने के दिए निर्देश
त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
कावंड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सीएचसी एवं पीएचसी पर चिकित्सक, दवाओं एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, खाने-पीने की चीजों की गुणवत्ता पर रखे विशेष ध्यान, दुकानों पर निर्धारित दर पर ही बिक्री किए जाने के लिए कहा
प्रयागराज। श्रावण मास दिनांक 11.07.2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 09.08.2025 को समाप्त होगा। इस अवसर पर विभिन्न जनपदों से शिवभक्त/काँवड़िया पैदल चलकर प्रयागराज स्थित संगम एवं अन्य घाटों से पवित्र गंगा जल भरकर विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने हेतु जाते है। कावंड़ यात्रा एवं शिवालयों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये जाने एवं शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत सम्बंधित विभागों एवं काँवड़ समिति के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कावंड़ यात्रा मार्गो एवं शिवालयों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये जाने एवं शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी आवश्यक प्रबंध 08 जुलाई तक पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर सम्बंधित की जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने नगर मजिस्टेªट से सम्बंधित अधिकारियों से समन्वय कर आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करने एवं एक कंट्रोल रूम स्थापित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने प्रमुुख कावंड़ मार्गों के मुख्य स्थानों पर महत्वपूर्ण विभागों की सिफ्टवार ड्यूटी लगाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने पुलिस विभाग से सभी सम्बंधित थानों के साथ बैठक किए जाने, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस विभाग को ड्रोन से निगरानी रखने तथा शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है। उन्होंने कावंड़ मार्गों पर टैªफिक डायवर्जन एवं जाम की समस्या न होने पाये, इसके लिए आवश्यक प्रबंध और सभी स्नान घाटों पर बैरिकेंटिंग की व्यवस्था कराने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सड़कों के किनारे लगाने वाले लंगरों/भण्डारें के आयोजन को सड़क से दूरी पर कराये जाने के लिए कहा है, जिससे मार्ग में अनावश्यक भीड़ न हो। उन्होंने क्रासिंग पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाये जाने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त से शिवालयों के बाहर बैरिकेटिंग, प्रकाश, मोबाइल टॉयलेट, पानी के टैंकर, साफ-सफाई की व्यवस्था, घाटों पर लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने एवं कावंड़ मार्गो पर बड़े-बड़े पेड़ों की छटाई कराये जाने व मार्गों पर पड़ने वाले जर्जर मकानों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र की सड़कों का रोड रेस्टोरेशन का कार्य एवं मार्ग प्रकाश की व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है। नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी जल जमाव न होने पाये की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि विद्युत की समुचित व्यवस्था बनायी रखी जाय तथा जहां पर भी जर्जरतार हो, उसे तुरंत ठीक करा लिया जाये।
जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को पुलिस विभाग से समन्वय कर कावंड़यात्रा मार्गों पर 11 जुलाई से पूर्व ही मीट-मांस की दुकानों को बंद कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी से शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंताओं से 08 जुलाई तक कावंड़ मार्गों को गड्ढ़ा मुक्त कराये जाने एवं हण्डिया मार्ग पर रोड लाइट्स क्रियाशील करने एवं आवश्यक स्थानों पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि इस अवसर पर कावंड़ शिविरों के द्वारा बजाये जाने वाले डीजे की आवाज निर्धारित मानक के अनुरूप ही रहे, यदि किसी डीजे पर अत्यधिक तेज आवाज में गाना बजाये जाने की शिकायत प्राप्त हो, उसे जब्त करने की कार्यवाही की जाये।
मंदिरों पर प्रवेश एवं निकास की अलग-अलग व्यवस्था रखने के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकरी ने कावंड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सीएचसी एवं पीएचसी पर चिकित्सक, दवाओं एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
अपर पुलिस आयुक्त डा0 अजय पाल शर्मा ने कावंड़ मार्गों एवं शिवालयों को सेक्टरों में बांटकर सभी सेक्टरों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी सम्बंधित को निर्देश दिए है। उन्होंने खाने-पीने की चीजों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा दुकानों पर अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा कराये जाने एवं लिस्ट के अनुसार निर्धारित दर पर ही उन्हें बिक्री किए जाने के लिए कहा है। अपर पुलिस आयुक्त ने कावंड यात्रा मार्गो पर श्रावण मांस में मीट-मांस की दुकाने बंद रखने लिए कहा है। उन्होंने कावंड़ समिति के पदाधिकारियों से कहा कि यदि आपके संज्ञान में कोई भ्रामक या अफवाह फैलाने वाली सूचना मिलती है, तो उसकी सूचना सम्बंधित थाने में उपलब्ध करायें, जिससे कि त्वरित कार्रवाई करते हुए समय से अफवाहों को फैलने से रोका जा सके।
इस अवसर पर डीसीपी गंगानगर कुलजीत सिंह गुनावत, डीसीपी नगर अभिषेक भारती, डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा, एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद सिंह, कांवड़ समिति के पदाधिकारीगण, सिविल डिफेंस, जिला अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारी, टैक्सी-टेम्पों यूनियन के उपाध्यक्ष सहित पुलिस, प्रशासन व अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
