उत्तर मध्य रेलवे ने गंगा टास्क फोर्स के साथ संगम पर चलाया सफाई अभियान।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन 22 मई से 05 जून 2025 तक किया जा रहा है। इस दौरान महाप्रबंधक उपेंद्र चन्द्र जोशी के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी के तहत आज दिनांक 02.06.2025 को प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिमेष कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय की पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था विभाग की टीम ने संगम नोज़ पर सफाई अभियान चलाया।

इस अभियान में रेलवे की तरफ से 30 सफाईकर्मी तथा गंगा टास्क फोर्स के 20 जवान शामिल थे। गंगा टास्क फोर्स के कर्नल अरविंद प्रसाद संकरन (कमान अधिकारी) के दिशा निर्देशन तथा लेफ्टिनेंट कर्नल मिलन मिश्रा के अगुवाई में गंगा सफाई अभियान कार्यक्रम को संपन्न कराया गया जिसमें सूबेदार सर्वेश, सूबेदार महेंद्र, हवलदार सत्येंद्र इत्यादि टीम के सदस्य उपस्थित थे।

 

 

इस अवसर पर सभी स्नानार्थियों को गंगा सफाई के महत्व के बारे में बताया गया तथा उनसे गंगा को साफ रखने की अपील भी की गयी। इस अभियान के पश्चात शिवाजी कदम मुख्य पर्यावरण अधिकारी के द्वारा स्नानार्थियों, सफाईकर्मियों एवं दुकानदारो को कपड़े के थैले बांटे गए। कपड़े के थैलो के वितरण का उद्देश्य प्लास्टिक के उपयोग को कम करना है।

उपरोक्त कार्यक्रम शिवाजी कदम, मुख्य पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबन्धक के नेतृत्व में अखिलेश सिंह द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai