मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल नैनी, के प्रथम बैच का शत-प्रतिशत परिणाम पर विद्यालय की ओर से टॉपर्स को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

 

नैनी, प्रयागराज। 13 मार्च 2025 को सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं के परिणाम में मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल, नैनी, प्रयागराज ने गौरवशाली उपलब्धि प्राप्त की। विद्यालय के प्रथम बैच के 39 छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया और सभी छात्रों ने उत्कृष्ट अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

विद्यालय की मेधावी छात्रा नियति सिंह ने 97% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अथर्व शर्मा ने 95%, श्लेशा मिश्रा ने 91%, नैतिक पांडे ने 87.8%, वैभव लक्ष्मी ने 86%  तथा विशेष तिवारी ने 86 % अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थानों पर अपनी जगह सुनिश्चित की।

इस अवसर पर करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद ने विद्यालय में पहुंचकर प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में कमलेश दुबे, राजेश मिश्रा एवं दिनेश मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्रबंधक एस. के. मिश्रा ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य अनु मल्होत्रा ने इस सफलता का श्रेय छात्रों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग एवं विद्यालय के समर्पित शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai