त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। मुठीगंज थाना क्षेत्र स्थित बलुआघाट कस्बे व आसपास के इलाके में खुलेआम चल रहे जुआ के अड्डे, कानून व्यवस्था का खुला मजाक उड़ा रहे जुआ खेलने वाले। पुलिस की संरक्षण में चल रहे इस खेल से युवा पीढ़ी तबाह हो रही है, जिनके भविष्य को लेकर अभिभावक भी चिंतित व परेशान हैं। जबकि अवैध रूप से खेले जा रहे खेल से पुलिस खुद को अनजान बता रही है।
मुठीगंज पुलिस के नाक के नीचे अवैध कारोबार का खेल खेलाजा रहा है। थाना से महज कुछ ही दूरी पर बलुआघाट के अलावा क्षेत्र के कुछ इलाको में जुए का खेल निर्बाध गति से चल रहा है। ऐसा भी नहीं कि इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है। इसके बाद भी इस पर रोक या कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है। इतना ही नहीं पुलिस इस तरह का कारोबार होने से इंकार कर देती है।

वही लोगों का कहना है कि इसके चक्कर में युवा पीढ़ी खुद को बर्बाद कर रही है। इसकी वजह से उनके मां बाप भी उनके भविष्य को लेकर परेशान हैं। इस खेल के संचालकों की पकड़ ऊपर तक है। इसमें कोई अड़चन ना पड़े, इसके लिए मोटी रकम भी बंधी है।इसलिए कानून के हाथ इनके गिरेबान तक नहीं पहुंच पाते। कभी कभार कार्रवाई हुई भी तो दो चार को कुछ घण्टे थाने में बैठा कर छोड़ दिया जाता है। इससे इनके हौसले और बुलन्द हो जाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है की इनके डर से सामने से कोई शिकायत करने की हिम्मत नहीं करता।
वही स्थानीय लोगों ने बताया कि जुआ में शेरू नैनी, मनोज भीटी, दिलीप पासी अल्लापुर, मनीष यादव, के साथ ही कई अज्ञात लोग गऊघाट इसीसी Ewing Christian College के पीछे बच्चा पासी के संरक्षण में गऊघाट के झोपड़ी पट्टी के साथ ही उस इलाके में कई जगह खेलते है।
जहाँ यूपी को योगी सरकार अपराधियों और जुआरियों से मुक्त कराने की बात करती है लेकिन मुठीगंज थाना क्षेत्र के बलुआघाट में चल रहा खुलेआम जुआ के फड़ को किया सरकार बंद करने में सफल होगी या इनके हौसले बुलंद होकर अबैध जुआ चलता रहेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
