विद्युत विभाग का चरवा, सरायअकिल एवं भरवारी बाजार में छापेमारी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

18 लोगों पर विद्युत चोरी के लिए धारा 135 के अंतर्गत एफआईआर

विद्युत चेकिंग अभियान में कुल 4.24 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई

चायल/कौशांबी। विद्युत विभाग ने टीम के साथ चरवा, सरायअकिल एवं भरवारी बाजार में छापेमारी की है। छापेमारी से बाजारों में हड़कंप मचा रहा।सोमवार को अधीक्षण अभियन्ता कौशांबी के निर्देशन में हाटस्वाट एरिया चरवा, सरायअकिल एवं भरवारी बाजार में एक साथ विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। अधिशासी अभियंता चायल रामहरि,एसडीओ चायल अशोक कुमार, जेई चरवा बीआर भारतीय, जेई मनौरी हरेंद्र राम ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत कुल 240 विद्युत कनेक्शन चेक किए गए। जिसमें से 65 लोगों के घरों का अस्थाई विद्युत विच्छेदन,18 लोगो पर धारा 135 में विद्युत चोरी के लिए एफ आई आर कराया गया। 25 कनेक्शन को सामान्य से स्मार्ट मीटर में परिवर्तन किया गया है।

39 विद्युत कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल किया गया और 31 विद्युत कनेक्शन में लोड बढ़ाया गया

एसडीओ चायल अशोक कुमार ने बताया कि आज कुल 4.24 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई है। अभियान में रामहरि अधिशाषी अभियन्ता चायल उपखण्ड,अशोक कुमार उपखण्ड अधिकारी चायल, विनय कुमार सिंह उपखंड अधिकारी सरायअकिल, कृष्णलाल यादव,उपखण्ड अधिकारी भरवारी, श्रीकान्त सिंह सहायक अभियन्ता मीटर चायल, जेई चरवा बलवन्त राम भारती, जेई मनौरी हरेन्द्रराम, जैनुद्दीन शाह तिल्लाहपुर मोड, महेंद्र वर्मा संरायअकिल,शंकरलाल म्योहार,मोहम्मद शफीक पुरखास , नीसार अहमद अर्काफतेहपुर,नन्हे लाल यादव भरवारी,अजीत जायसवाल मूरतगंज ,उमेशचन्द महगाँव, रामसूरज जेई मीटर,राजेन्द कुमार दिवाकर जेई प्रवर्तनदल व प्रभारी प्रवर्तन दल तथा समस्त संविदा कर्मी मौजूद रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai