रेलवे सुरक्षा बल/अलीगढ़ ने गुमशुदा बालक को चाइल्ड लाइन के सुपर्द किया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल ऑपरेशन *‘नन्हे फरिस्ते’* के माध्यम रेलवे परिसर एवं ट्रेनों में बच्चों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए अनवरत अभियान चलाती है। प्रयागराज मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान रेल गाडियों/रेलवे परिक्षेत्र में गुमशुदा हालत में मिले 621 बच्चों को उनके परिजनों/एनजीओ/चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सुपुर्द किया गया है।

इसी क्रम में आज दिनांक 16.04.2025 को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक 10 वर्षीय बालक को संदिग्ध अवस्था में पाया गया, जिसे बाद में चाइल्ड लाइन के सुपर्द कर दिया गया।

दिनांक 16 अप्रैल 2025 को, आरपीएफ की महिला कांस्टेबल रीता ने सीसीटीवी निगरानी के दौरान करीब 13:00 बजे प्लेटफार्म-2 पर एक बच्चे को अकेला खड़ा देखा। उनकी सूचना पर सहायक उप निरीक्षक विनोद नागर और हेड कांस्टेबल गौरव सिंह ने बच्चे से संपर्क किया। बच्चे ने अपना नाम दीपक और उसके पिता का नाम बंटी बताया, साथ ही यह बताया कि वह घूमते-घूमते अलीगढ़ स्टेशन पहुंच गया था।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)  ने तुरंत आवश्यक कार्रवाई करते हुए दीपक को चाइल्ड लाइन, अलीगढ़ के सुपर्द कर दिया, ताकि उसे उसके परिवार से मिलाया जा सके। रेलवे सुरक्षा बल बच्चों की सुरक्षा के प्रति गंभीर है और वे गुमशुदा बच्चों को सुरक्षित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

*प्रयागराज मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल की विभिन्न यूनिटों द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान रेल गाडियों/रेलवे परिक्षेत्र से बचाए गए बच्चों का विवरण निम्न है:-*

रेलवे सुरक्षा बल, यूनिट Boys Girls Total

1 Prayagraj 160 74 234

2 Aligarh 25 14 39

3 Chunar 2 0 2

4 Kanpur 56 41 97

5 Prayagraj Chheoki 13 10 23

6 Kanpur Anwarganj 5 4 9

7 Dadri 2 0 2

8 Etawah 7 5 12

9 Fatehpur 10 3 13

10 Firozabad 6 1 7

11 GMC, Kanpur 1 2 3

12 Khurja 4 7 11

13 Manikpur 12 7 19

14 Mirzapur 80 29 109

15 Naini 7 9 16

16 Phapund 1 3 4

17 Panki Dham 1 0 1

18 Subedarganj 6 1 7

19 Tundla 7 6 13

Total405216621

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai