रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने 03 शातिर मोबाइल चोरी के अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज।  रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज, क्राइम विंग (डी&आई) रेल सुरक्षा बल प्रयागराज एवं राजकीय रेलवे पुलिस/प्रयागराज के संयुक्त अभियान में प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉरम संख्या -1 के निकट रेलवे कालोनी के गेट के पास से 03 शातिर अभियुक्तों- सुनील भारतीय पुत्र श्याम लाल, उम्र -24 वर्ष, फाफामऊ, प्रयागराज, प्रमोद धरीकार पुत्र कृष्णा प्रसाद, उम्र -27 वर्ष, विंध्याचल, मिर्जापुर एवं दीपक कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद, उम्र -29 वर्ष, जिगना, मिर्जापुर को को यात्रियों से चोरी किये गये मोबाइलों के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से लगभग एक लाख रुपये कीमत के 04 मोबाइल बरामद किए गए।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में रेल सुरक्षा बल/प्रयागराज के उप निरीक्षक, ओमवीर सिंह,
क्राइम विंग (डी&आई) प्रयागराज के हेड कांस्टेबल, जुगेंद्र पाल सिंह एवं राजकीय रेलवे पुलिस/प्रयागराज उप निरीक्षक, राजकुमार चौहान ने महत्वपूर्ण बहिमीक निभाई।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai