‘सिद्धोत्सव’ अवॉर्ड सेरेमनी का रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने किया भव्य आयोजन
त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन को रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 के सभी 90 क्लबों में से “सर्वश्रेष्ठ क्लब अध्यक्ष” के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। क्लब को डिस्ट्रिक्ट का सर्वश्रेष्ठ क्लब घोषित किया गया और सबसे अधिक पुरस्कार प्राप्त करने वाला क्लब भी बना जो पूरे प्रयागराज के लिए अत्यंत गौरव की बात है।
इस ऐतिहासिक अवसर पर क्लब द्वारा डिस्ट्रिक्ट 3120 की वार्षिक अवॉर्ड सेरेमनी ‘सिद्धोत्सव’ का भव्य आयोजन 29 जून 2025 को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन कन्वेंशन सेंटर, प्रयागराज में किया गया।
इस आयोजन की मेज़बानी का दायित्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन परितोष बजाज द्वारा रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम को सौंपा गया था। समारोह में डिस्टिक के सभी 90 क्लबों से आए 650 से अधिक रोटेरियन सदस्यों ने भाग लिया।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन ने बताया कि “यह समारोह रोटरी के सेवा कार्यों और टीम भावना को समर्पित था। वर्ष भर सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले क्लबों को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया।”
क्लब सचिव रोटेरियन सुमित अग्रवाल ने बताया कि आयोजन की भव्यता को देखते हुए एक दिन पूर्व से ही विभिन्न जनपदों से रोटरी सदस्य प्रयागराज पहुँचना शुरू हो गए थे। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर व उनकी कोर टीम दो दिन पूर्व ही आयोजन की तैयारियों हेतु प्रयागराज आ चुकी थी।
मीडिया प्रभारी रोटेरियन मनीष गर्ग ने कहा, “रोटेरियन शशांक जैन एवं उनकी समर्पित टीम को ‘सिद्धोत्सव’ जैसी भव्य और यादगार अवॉर्ड सेरेमनी की शानदार मेज़बानी के लिए हार्दिक बधाई। यह सिर्फ आयोजन नहीं, बल्कि प्रयागराज के लिए गौरव का पल था, जहाँ क्लब को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया और नेतृत्व, सेवा और प्रतिबद्धता की मिसाल पेश की गई। हम सभी उनके समर्पण और उत्कृष्ट कार्य के लिए गर्वित हैं। सेवा ही श्रेष्ठता है।”
समारोह का संचालन अत्यंत गरिमामय वातावरण में हुआ, जहाँ रोटरी की सेवा भावना, संगठनात्मक कार्यशैली और अनुशासित टीमवर्क की प्रेरणादायक झलक देखने को मिली।
