संस्था किरण का 25 वां सिल्वर जुबली समारोह संपन्न।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। कला और संस्कृति के क्षेत्र में प्रयागराज की जानीमानी संस्था, संस्था किरण ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर रविवार को राजश्री टंडन मंडप में संगीत और नृत्य का एक रंगारंग प्रोग्राम पेश किया गया। इस कार्यक्रम में गायन और नृत्य के अंतर्गत दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर और सीनियर वर्ग के अंतर्गत तीस से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व रणजी प्लेयर और वर्तमान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल के पिता, चंद्रपाल दयाल ने प्रतियोगियो उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि, “संस्था किरण पिछले 25 वर्षों से शिक्षा, कला, संगीत और नृत्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रही है, साथ ही शहर के नन्हे, उभरते और प्रतिभाशाली कलाकारों को एक बेहतरीन मंच भी प्रदान कर रही है।

कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक, चौधरी सईद अहमद थे और अध्यक्षता बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व प्रबंधक मनोज कुमार द्वारा की गई। इस अवसर पर इण्डियन रेलवे इम्प्लॉइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड मनोज पाण्डेय एवं उत्तर मध्य रेलवे सेवानिवृत कर्मचारियों के नेता कामरेड सुशील श्रीवास्तव की विशेष उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व ट्रेड यूनियन नेता चौधरी राम किशोर और महामंत्री श्री धर्मेन्द्र कुमार रावत ने की।कार्यक्रम में संस्था किरण के सभी सहयोगी एवं सर्व समाज के कई हस्तियों ने शिरकत किया |

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai