सरपत काटने गई थी पार्वती देवी, हाथ में गोदना से हुई पहचान
धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर में रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में एक महिला का शव मिला है। मृतका की पहचान सुजाबाद निवासी बंशी लाल की पत्नी पार्वती देवी के रूप में हुई है। महिला के दाएं हाथ में गोदना से बंशी लाल लिखा हुआ था, जिससे उसकी पहचान में मदद मिली।
घटनास्थल पर सरपत काटने का हंसुआ मिला है। पुलिस के अनुसार, पार्वती देवी सरपत काटने आई थी। मौत के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मृतका के परिवार में पांच बेटियां और एक बेटा है। उनके पति बंशी लाल मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पार्वती देवी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच में जुटी है।
