त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। प्रयागराज मंडल के स्टेशनों को स्वच्छ बनाये रखने के लिए समय-समय पर स्टेशनों पर गन्दगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जाता है।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताये की इसी क्रम में आज दिनांक 19.03.2025 को प्रयागराज छिवकी स्टेशन के प्रवेश द्वार के निकट अनधिकृत रूप से लगाए गए ठेलों और गन्दगी फैला रहे 06 लोगों से 1900 रुपये का जुर्माना वसूला गया एवं उन्हें समझाया गया कि अनाधिकृत रूप से स्टेशन प्रवेश पर दुकान या ठेले न लगाये और न ही गन्दगी फैलाएं। स्टेशनों को स्वच्छ बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
