त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। मामला नवाबगंज थाने का है, नारेपार ग्राम सभा निवासी उदित नारायण तिवारी पिछले महीने मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम गए , दूसरे दूसरे दिन लौटे तो पूरे घर की आलमारी खुली थी सारे सामान बिखरे थे और उदित नारायण के अनुसार सारे गहने और कैश गायब थे लगभग 70 लाख की चोरी हो गई थी।
जिस दो चौकीदार हीरालाल लालती को उन्होंने घर की देखभाल करने को छोड़ा था उसमें से चौकीदार हीरालाल की मौत हो गई, परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस कस्टडी में मौत हुई लेकिन पुलिस का कहना था कि हीरालाल को हार्ट अटैक आया था , पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में भी हार्ट अटैक आया।
गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करके उदित नारायण ने कहा कि पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है और उनके चोरी हुए समान या चोरों का पता नहीं लगा रही है।
उदित नारायण तिवारी प्रशाशन के चक्कर लगा रहे है और पीड़ित उदित नारायण के अनुसार पुलिस उनपर ही हीरालाल की पिटाई का आरोप लगा रही है।
न्याय के लिए पत्रकारों से मुखातिब हुए उदित नारायण ने कहा कि उनके परिवार को प्रेस कांफ्रेंस में भी आने से से पुलिस ने रोकने का प्रयास किया और उनके लड़के और समधी को कॉन्फ्रेंस स्थल तक नहीं आने दिया।
पीड़ित का कहना था कि पुलिस तेजी से कार्यवाही करके चोरों का पता लगाए और उनका पूरा धन गया है उसकी रिकवरी करे जिससे उनको हुई हानि की क्षतिपूर्ति हो सके।
