इण्डियन रेलवे इम्प्लॉईज फेडरेशन का चौथा अधिवेशन कटनी में।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

06 जुलाई को देश भर के रेल कर्मचारियों का होगा जमवाड़ा

प्रयागराज। भारतीय रेलवे में तीसरे विकल्प के रूप में स्थापित, पुरानी पेन्शन की लड़ाई लड़ने वाले रेलवे की एक मात्र संगठन इण्डियन रेलवे इम्प्लॉईज़ फेडरेशन का चौथा महाधिवेशन कटनी मध्य प्रदेश में 06 जुलाई को होगा।

उक्त जानकारी देते हुए इण्डियन रेलवे इम्प्लॉईज़ फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री मनोज पाण्डेय ने बताया कि महाधिवेशन में भारतीय रेलवे के सभी ज़ोन से कर्मचारी भागीदारी करेंगे और रेलवे के सभी कैटेरीगल एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ सभी ज़ोन के अध्यक्ष / महामंत्री मौजूद रहेंगे।

महाधिवेशन में भारतीय रेल के कर्मचारियों के अधिकारों पर हो रहे हमले, रेलवे में समाप्त किये जा रहे पदों, हो रहे निजीकरण और पुरानी पेंशन की बहाली की लड़ाई के लिए नई रणनीति तैयार की जाएगी। महाधिवेशन में कई नए ज़ोन एवं प्रोडक्शन यूनिट की यूनियन फेडरेशन से सम्बद्ध होगी।

फेडरेशन के महामंत्री एवं नार्थ सेन्ट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के जोनल महामंत्री मनोज पाण्डेय ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, झाँसी और आगरा मण्डल के सैकड़ों रेल कर्मचारियों की शिरकत करेंगे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai