त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। चौधरी महादेव प्रसाद डिग्री कॉलेज, प्रयागराज के विधि संकाय में जी एन वर्मा इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता व विधिक जागरूकता कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन लीगल ऐड एंड सर्विस क्लिनिक द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता अशोक मेहता मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि एवं समस्त अध्यापक गण ने माता सरस्वती और डॉ० अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित किए। जिसके बाद विधि विभाग के संयोजक प्रो० शिव शंकर सिंह ने उनका अभिवादन किया साथ ही प्रो० अजय प्रताप सिंह जी ने पुष्प देकर उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मेहता ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए फील्ड में उतर कर रिसर्च करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने ने संविधान, योग, ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के साथ साथ कुंभ में अध्यात्म जैसे विषय पर अपना मत व्यक्त किया। उन्होंने विधि व अध्यात्म पर चर्चा किया और अंत में तीन प्रश्न भी रखे-
1. क्या शिक्षा एक उद्योग है?
2. क्या जनता एक वस्तु है?
3. क्या वाद (सूट) एक वस्तु है?
इसके बाद उन्होंने विधि स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों हेतु मूट कोर्ट प्रतियोगिता के अंतिम राउंड की शुरुआत की जिसका विषय के .एम . नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य था। जिसके जज के रूप प्रो० शिव शंकर सिंह,डॉ पूर्णेंदु मिश्रा एवं डॉ० आर डी किशोर पीठासीन रहे। इस प्रतियोगिता का प्रथम चरण 8 अप्रैल तथा द्वितीय चरण 11 अप्रैल को आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता के प्रथम तथा द्वितीय चरण को डॉ गौरव पटेल तथा डॉ हरिदर्शन त्रिपाठी ने संपादित किया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की कुल 20 टीमों ने प्रतिभा किया। अंतिम दौर में दो टीमे पहुंचीं, एक कृष्ण प्रताप यादव की तथा दूसरी अनिका जैन की। अनिका जैन की टीम विजेता रही। विधि भारतीया को बेस्ट रिसर्चर का अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ आर डी किशोर, संयोजक लीगल ऐड क्लिनिक द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में विधि विभाग के हर्षवर्धन, कुलदीप, आनंद, अरुण, विजयकांत राव, विशाल, अजीत कुमार भारतीय, इजहार अहमद, सौरभ राज और नीरज कुमार यादव आदि सैकड़ों छात्रो सहित सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।
