त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। योगी सरकार जहा भूमाफियाओं पर नकेल कसने में लगी हुई है। वहीं प्रयागराज जनपद के शिवकुटी थाना अंतर्गत नय पुरवा निकौली में रहने वाले सुनील सोनकर पुत्र स्वर्गीय राजा राम सोनकर ने एसडीएम सदर को लिखित शिकायत देते हुए यह आरोप लगाया कि मेरी पुश्तैनी जमीन पर पड़ोस में रहने वाले चंदन सोनकर ने जबरन कब्जा कर लिया है और अब वह खाली नहीं कर रहे हैं।
वही सुनील सोनकर ने बताया कि मेरे पिता जी ने चंदन सोनकर को खाली जमीन जिसपर एक कच्छ घर बना हुआ था उसको दे दिया था रहने के लिए कि जब तक उनको आवश्यकता नहीं है तब तक ओ रहे, जब मुझे आवश्यकता होगा तो मैं आपसे ले लूंगा और आप मेरा घर खाली कर दे देंगे। पीड़ित सुनील सोनकर ने बताया कि अब हम लोग को आवश्यकता है और हम लोग खाली करने को कहे तो चंदन सोनकर खाली करने से मना कर रहे हैं और लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।
वही पीड़ित सुनील सोनकर ने बताया कि यह जमीन हम लोगों की है और हमारे बाल बच्चे बड़े हो गए हैं हम लोगो को रहने में दिक्कत हो रही है इसलिए उक्त भूमि का हम लोगों को आवश्यकता है और हम लोगों ने कई बार चंदन सोनकर से कहा कि आप इस स्थान को खाली कर दें जो जर्जर अवस्था में है लेकिन वह खाली करने को तैयार नहीं है और हमारी ही जमीन पर जबरदस्ती दबंगई के बल पर गिट्टी बालू गिराकर मकान बनाने के नियत में पड़े हुए हैं।
वही सुनील सोनकर ने शासन प्रशासन से या मांग किया है कि उक्त भूमि को जो उक्त भूमि पर जर्जर अवस्था में बना एक छोटा सा झोपड़ी में घर है जिसको चंदन सोनकर जबरदस्ती घर बनाने के लिए लगे हुए हैं, इनसे शासन प्रशासन खाली कराकर हम लोगों को जमीन दे और हम लोगों के साथ न्याय करे।
