त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। मण्डल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज, रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में दिनांक 22 मई, 2025 से 5 जून, 2025 तक “एंड प्लास्टिक पॉल्यूशन” थीम पर मनाए जा रहे “विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़े” का आज दिनांक 05.06.2025 को समापन हो गया। इस अवसर पर प्रयागराज मण्डल कार्यालय से प्रयागराज जंक्शन तक एक प्रभात फेरी निकाली गयी एवं प्रयागराज जंक्शन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़े में रेलवे परिसरों बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया गया। रेलवे कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील और संकलपित है। पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिमीदारी है और साझा प्रयास से ही आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सकेगा। प्रयागराज मण्डल ने स्वच्छता, पर्यावरण अनुकूल उत्पादों, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त रेलवे परिसरों के निर्माण की दिशा में अभियान चलाए है इसका असर रेलवे स्टेशन, रेलवे परिसरों एवं कालोनियों में दिखाई पढ़ रहा है।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक के नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मचारियों और भारत स्काउट & गाइड के सदस्यों द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय/प्रयागराज से प्रयागराज जंक्शन स्टेशन तक पर्यावरण जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकाली गयी एवं प्रयागराज जंक्शन पर मण्डल रेल प्रबन्धक के साथ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए शपथ ली । इसअवसर पर प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या -1 पर भारत स्काउट & गाइड के सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक में वृक्षों को बचाने एवं एकल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए संदेश दिया गया।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज टूंडला, अलीगढ़, फ़तेहपुर, मिर्ज़ापुर स्टेशनों पर वृक्षारोपण के साथ कर्मचारियों और बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ ली। इस अवसर पर मण्डल के सभी स्टेशनों पर विशेष साफ सफाई अभियान चलाये गए।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज, रजनीश अग्रवाल, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इंफ्रा., नवीन प्रकाश, वरिष्ठ मण्डल पर्यावरण एवं रखरखाव प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक, शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, यू सी शुक्ला सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं भारत स्काउट & गाइड के सदस्य उपस्थित थे।
