त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
नैनी, प्रयागराज। सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी और विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज में दो राष्ट्रीयकृत कंपनियों द्वारा आयोजित प्लेसमेन्ट ड्राईव में 13 छात्र-छात्राओं को सफलता प्राप्त हुई।
निदेशक, कैरियर काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रो.डॉ. अशोक त्रिपाठी ने बताया कि राइनेक्स टेक्नोलॉजीस प्रा. लि. द्वारा आयोजित प्लेसमेन्ट ड्राईव में बीटेक इलेक्ट्रानिक्स, बीटेक बायोटेक, बीटेक कंप्यूटर साइंस, बीएससी कम्प्यूटर साइंस, एमबीए के एक-एक, बीटेक एग्रीकल्चर व बीटेक कंप्यूटर साइंस के 3-3 बच्चों का चयन हुआ। इसी प्रकार दयाल ग्रुप द्वारा आयोजित इंटरव्यू में एमबीए एग्रीबिजनेस के दो बच्चों का चयन हुआ।
चयनित छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण और संकाय सदस्यों द्वारा प्रदान की जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को दिया। कुलपति प्रो. (डॉ.) राजेंद्र बी लाल ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।
