1700 यात्री बिना टिकट पकड़े गए, 10.45 लाख रुपए जुर्माना वसूला।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट

चंदौली। पूर्व मध्य रेलवे के दीनदयाल उपाध्याय मंडल में एक बड़े टिकट चेकिंग अभियान का आयोजन किया गया। इस मेगा ड्राइव के दौरान डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ और जपला स्टेशनों पर विशेष जांच की गई।

अभियान में मंडल के सभी स्क्वाड, स्टैटिक और स्लीपर के टिकट जांच कर्मी तथा वाणिज्य निरीक्षक/पर्यवेक्षक शामिल रहे। टीम ने बक्सर-डीडीयू, वाराणसी-डीडीयू, सासाराम-डीडीयू, आरा-सासाराम, गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन, किउल-गया, गोमो-गया और पटना-गया खंड की सभी ट्रेनों की जांच की।

जांच में प्रीमियम, मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को कवर किया गया। अभियान के दौरान लगभग 1,695 यात्री बिना टिकट या अनियमित टिकट के साथ यात्रा करते हुए पकड़े गए। इन यात्रियों से जुर्माने के रूप में कुल 10 लाख 45 हजार रुपये की राशि वसूली गई।

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेंगे। यात्रियों से अपील की गई है कि वे हमेशा उचित टिकट खरीदें और अपनी श्रेणी के कोच में ही यात्रा करें। साथ ही अन्य यात्रियों की सुविधा का भी ध्यान रखें।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai