दिल्ली। दिल्ली के शाहबाद डेरी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर अचानक झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां राहत और बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंची।
लगभग 150 से 200 झुगिया आग चपेट में आ चुकी हैं
आग के कारण झुगियो में रखे कई सिलेंडर ब्लास्ट और धमाके होने की भी खबर आ रही है। आग लगने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप और अफरातफरी का माहोल हो गया है। आग लगने के कारण का फिलहाल अभी पता नहीं चल सका है। आग के कारण पूरे इलाके में कई किलोमीटर तक काले धुएं का गुबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल दमकल विभाग के फायर फाइटर आग को काबू करने का प्रयास कर रहे है।