मुक्त विश्वविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली का स्वरूप यथावत – कुलपति।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

विश्वविद्यालय की वेबसाइट और मोबाइल एप से ही जानकारी प्राप्त करें छात्र- प्रोफेसर सत्यकाम

अनधिकृत यूट्यूब चैनल की लगाम कसने की तैयारी

प्रयागराज। उ. प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय UPRTOU ने सेमेस्टर प्रणाली को लचीला बनाते हुए छात्रों के हित में कई नए फैसले लिए हैं। यूजीसी ने दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के विद्यार्थियों के लिए नई शिक्षा नीति 2020 में सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत कई सुविधाएं प्रदान की हैं। सेमेस्टर प्रणाली में अधिन्यास की अनिवार्यता को लचीला बनाया गया है। दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के विशेषज्ञ एवं मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने यह स्पष्ट किया कि मुक्त विश्वविद्यालय में सेमेस्टर सिस्टम समाप्त नहीं किया गया है बल्कि दूर शिक्षा के लचीलेपन को देखते हुए विद्यार्थियों को यह विकल्प दिया गया है कि वह नामांकन करने के वर्ष भर बाद भी परीक्षा दे सकते हैं। मुक्त विश्वविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली का स्वरूप यथावत बना रहेगा। यह व्यवस्था पूर्व में भी लागू थी। विद्यार्थी की सुविधा के लिए केवल इसमें प्रविधि और प्रारूप का परिवर्तन किया गया है।


कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि विश्वविद्यालय में दैनंदिन हो रही गतिविधियों की सूचना छात्रों तक पहुंचाने के लिए हाल ही में एकलव्य एप का विमोचन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने कर कमलों से किया है। इस एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय में हो रही समस्त गतिविधियों एवं निर्णय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे विश्वविद्यालय के नाम पर चल रहे कई अनधिकृत यूट्यूब चैनल द्वारा दी जा रही जानकारी से सावधान रहें। यह अनाधिकृत चैनल पूरे प्रदेश में छात्रों को गुमराह कर रहे हैं। विश्वविद्यालय का कार्य क्षेत्र संपूर्ण उत्तर प्रदेश होने की वजह से सभी जगह के विद्यार्थी विश्वविद्यालय तक नहीं पहुंच पाते। ऐसे में सोशल मीडिया से जानकारी प्राप्त करने के प्रयास में अनाधिकृत ढंग से चल रहे यूट्यूब चैनल द्वारा दी जा रही जानकारी को ही सही मान बैठते हैं। प्रोफेसर सत्यकाम ने पूरे प्रदेश के छात्र-छात्राओं को यह सलाह दी है कि वह केवल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट यूपीआरटीओयू डॉट एसी डॉट इन पर लॉगिन करें। जिससे उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा लिए जा रहे निर्णय के बारे में अद्यतन जानकारी मिल सके। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने विश्वविद्यालय में स्थापित सेन्टर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन को निर्देशित किया है कि वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट के कवर पेज एवं लोगो का इस्तेमाल करने वाले ऐसे अनधिकृत यूट्यूब चैनल की रिपोर्ट उन्हें एक सप्ताह में सौंपे। ऐसा करना साइबर क्राइम की श्रेणी में आता है। विश्वविद्यालय इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करेगा।


कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि सेमेस्टर प्रणाली दूरस्थ शिक्षा प्रणाली का मुख्य अंग है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने भी सेमेस्टर प्रणाली को विश्वविद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था का प्रमुख अंग माना है। मुक्त विश्वविद्यालय में वर्ष में दो बार प्रवेश की व्यवस्था की गई है। छात्रों के लिए यह हितकारी व्यवस्था इसलिए है कि वह किसी भी सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हो सकता है। जो छात्र किसी कारण सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते उन्हें वार्षिक परीक्षा में शामिल होने का मौका विश्वविद्यालय दे रहा है। दूरस्थ शिक्षा के लचीलेपन की यही खूबी है कि यहां छात्रों के द्वार तक शिक्षा पहुंचाई जा रही है।


विश्वविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में लंबा अनुभव रखने वाले विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम दूरस्थ शिक्षा की दशा और दिशा बदलने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। वह छात्रों के सामने आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए उनके हित में फैसला लेने के लिए आगे बढ़कर कार्य कर रहे हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीय केन्द्रों की कार्यशाला के बाद छात्रों की समस्याओं का त्वरित समाधान न होने के कारण अभी तक छात्र संख्या के 1 लाख तक नहीं पहुंचने का फीडबैक मिलने के कारण उन्होंने वीसी ग्रीवांस सेल का गठन किया है। जहां छात्रों की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो रहा है। अब प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 तक विस्तारित होने के बाद कुलपति ने आशा व्यक्त की है कि वर्तमान सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या 1 लाख के लक्ष्य को पार कर जाएगी। इसके लिए वह न केवल मुख्यालय बल्कि प्रदेश के 12 क्षेत्रीय केंद्रों के समन्वयको से निरंतर ऑनलाइन मीटिंग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि लगातार 18वें और 19वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मुक्त विश्वविद्यालय को छात्र संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित कर चुकी हैं। जिसको लेकर विश्वविद्यालय गंभीर है और विश्वविद्यालय के लोकप्रिय कार्यक्रमों को छात्रों के द्वार तक ले जा रहा है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles