NPS/UPS के खिलाफ़ सड़कों पर दिखा कर्मचारियों का ज़बरदस्त गुस्सा अटेवा के आक्रोश मार्च में उमड़ा जनसैलाब।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। अटेवा/ एनo एमo ओo पीo एसo के राष्ट्रीय आहवान पर और अटेवा प्रयागराज के बैनर तले 26 सितंबर को हजारों हज़ार शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारियों ने एनo पीo एसo और यूo पीo एसo के विरोध में प्रयागराज के ज़िला पंचायत से कलेक्ट्रेट तक निकाला आक्रोश मार्च।

कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कनौजिया, राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी और प्रदेश आईo टीo सेलo प्रभारी सैय्यद दानिश इमरान एवं जिला महामंत्री आर के यादव ने प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि NPS/UPS को लेकर प्रयागराज सहित देशभर के शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारियों में ज़बरदस्त आक्रोश है गुस्सा है जिसे जाहिर करने आज सभी सड़कों पर उतरे हैं। देशभर का कर्मचारी हुबहू पुरानी पेंशन बहाली चाहता है वही OPS जो प्रधानमंत्री जी ले रहे हैं वही OPS जो मुख्यमंत्री और सांसद और विधायक गण ले रहे हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के आहवान और राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञा के निर्देशन में कश्मीर से कन्याकुमारी, उत्तर से दक्षिण भारत और पूरब से पश्चिम भारत में आज सड़कों पर NPS/UPS के विरोध में ज़बरदस्त आक्रोश दिखाई दिया जो कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। ज्ञापन प्रयागराज के सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह को अटेवा के प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कुमार कनौजिया ने सौपा, ज़िला मीडिया प्रभारी रविशंकर मिश्रा ने बताया की आज विभिन्न संगठनों के कर्मचारियों का हुजूम और जनसैलब ज़िला मुख्यालय पर उमड़ा जो अपने आप में चौंकाने वाला रहा ऐसा हुजूम पहली बार प्रयागराज में दिखता हुआ नज़र आया। इस ऐतिहासिक आक्रोश मार्च को सफ़ल बनाने में अटेवा और उसके सहयोगी संगठनों ने पूरी ताक़त झोंक दी।


आक्रोश मार्च में सैंकड़ों संगठनों के जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे जिसमें जूo शिक्षक संघ से विनोद पांडे, राजेंद्र अनुरागी, टीo एसo सीo टीo से विवेकानंद आर्या, शशांक मिश्र, लेखपाल संघ से राजकुमार, सफ़ाई कर्मचारी संघ से देवराज यादव, पी डब्लू डी से फूलचंद्र यादव,, स्वास्थ्य विभाग से एस के सिंह, नर्सिंग संघ से प्रभा देवी, अरुण श्रीवास्तव, बेo शिo वेo एo से महेंद्र यादव, शिक्षक संघ एकजुट से जावेद अहमद, वैचारिक शिक्षक संघ से ज्ञान प्रकाश, शिक्षामित्र संघ से वसीम अहमद, जिला कार्यकारिणी प्रयागराज से अशोक कनौजिया,सैय्यद दानिश इमरान, संजय पटेल, आर के यादव, नरेंद्र सिंह, सुरेश यादव, रविशंकर मिश्रा,सुरेंद्र प्रताप, रामअचल पाल, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, धर्मराज यादव , अरुण पटेल, मो जीशान, अनुराग पांडे, नीलम सिंह, अंजली अत्रि, अंजना सिंह, पुष्पलता सिंह, दीपा सिंह, आरती सिंह, प्रीति ब्रिज, दीप्ति गौड़, शशिकांता, रंजना पांडे, दीपाली, अंजुला दास,रंजना श्रीवस्तव,संदीप कुशवाहा, सचिन रावत, अशोक, मनोज, राजीव यादव, दिनेश यादव,धर्मेंद्र यादव, रोहित सोनकर, नीतीश राय, अजय विश्वकर्मा, ललित यादव, अनीता सोनकर,अमर बहादुर, डॉo धर्मेंद्र सिंह, रत्नेश सिंह, कृष्ण विभूति सिंह, पुष्पराज सिंह, आशीष रंजन, कमलेश सिंह, रिज़वान अहमद सहित हज़ारों शिक्षक, कर्मचारी, और अधिकारी उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles