त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत जल निगम नगरीय एवं सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा आज मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कार्यालय स्थित त्रिवेणी सभागार में की। उन्होंने सभी कार्यों के वीकली माइक्रो प्लान के टारगेट के सापेक्ष हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों में आ रही समस्याओं की जानकारी ली तथा पीछे चल रहे कार्यों का डेली टारगेट बनाकर उनका अनुश्रवण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान वीकली टारगेट के सापेक्ष कार्यों की प्रगति अपेक्षाकृत न होने तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा उन्हें अपडेटेड डेटा उपलब्ध न कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा चीफ़ इंजीनियर सिंचाई विभाग को प्रयागराज में कैंप कर सभी शेष कार्यों को पूर्ण कराने को कहा।
जल निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सभी कॉन्ट्रैक्टर से समन्वय स्थापित कर स्पेशल गैंग बनाने के निर्देश दिए जिससे कि छुट्टियों की वजह से कहीं भी कार्य बाधित न हो। इसके अतिरिक्त सम्बंधित अधिकारियों को सड़कों के सभी गड्ढों को अतिशीघ्र भरते हुए सड़क समतलीकरण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।