त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। साहिब गुरु नानक जी का प्रकाश उत्सव के अवसर पर खुल्दाबाद गुरुद्वारे से शोभा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा पांच प्यारों के अगुवाई में निकाली गई।
वही महिलाएं कीर्तन भजन गाते हुए चल रही थी नौजवान, करतब दिखा रहे थे। हर के जुबान पर वाहेगुरु वाहेगुरु था लंगर किया जा रहा था। शोभा यात्रा खुल्दाबाद गुरुद्वारे से शुरू होकर कोतवाली बजाज पट्टी चौक घंटाघर जॉनसेन गंज, हीवेट, रोड अग्रसेन चौराहा लोकनाथ जीरो रोड होते हुए गुरुद्वारा खुल्दाबाद में समाप्त हुआ।