महाकुंभ से पहले एनडीआरएफ टीम ने नाविक संगठन को दिया आपदा प्रशिक्षण।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट


प्रयागराज। 11 एन डी आर एफ, वाराणसी की टीमें, मनोज कुमार शर्मा , उप-महानिरीक्षक के दिशा -निर्देशन में आपदा प्रबंधन व प्रशिक्षण हेतु वृहद पैमाने पर सामुदायिक जागरूकता , स्कूल सुरक्षा एवं क्षमता निर्माण के कार्यक्रम के अभियान चला रही है।


इसी क्रम में आज 13 नवम्बर 2024 को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम 11G टीम कमांडर निरीक्षक अनिल कुमार व टीम के द्वारा वीआईपी घाट संगम प्रयागराज मे लगभग 150 स नाविक व स्थानीय नागरिक को समुदाय जगरूकता व जल आपदा बचाव की प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आगामी महाकुंभ को देखते हुए पानी मे डूबने से कैसे बचे तथा आने वाले श्रधालुओ को कैसे ध्यान रखे ,सी पी आर देने का तकनिक , इंप्रोवाइज राफ्ट बनाने तकनीक व उपयोग तथा अस्पताल ले जाने पूर्व चिकित्सा आदि की जानकारी दी गयी साथ ही दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इंप्रोवाइज मेथड से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने स्ट्रेचर बनाना, फर्स्ट एड देना, सर्पदंश के समय उपचार देने के तरीके शामिल थे।

आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान के तहत आपदाओं से बचने व उसके नुकसान को कम करने के तरीके बताएं गए। तथा करीब 40 स्थानिय नाविक को जल आपदा बचाव की प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी लोगो को प्रमान पत्र प्रदान किया गया।


कार्यक्रम में जल पुलिस प्रभारी जनार्दन जल पुलिस बल के साथ तथा विभिन्न घाटो पे नाव चलाने वाले आम नागरिक उपस्थित थे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles