सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा लगभग 90 हजार की धोखाधडी में शामिल आरोपी” को नरसिंहपुर से गिरफ्तार किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
आवेदिका द्वारा शिकायत मिली थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को परिचित बताकर तथा इमरजेंसी का बोलकर पीड़िता के साथ 89,775 रूपये की ऑनलाईन धोखाधडी की गई। धोखाधडी की शिकायत आवेदिका द्वारा सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल में की गई। शिकायत जांच में अज्ञात आरोपी कॉलिंग मोबाईल नम्बर एवं बैंक खातों के वास्तविक उपयोगकर्ता के विरूद्ध अपराध क्र. 113/2024 धारा 419, 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी स्वयं को परिचित व्यक्ति बताता है और इमरजेंसी का बोलकर बैंक खातो में राशि ट्रांसफर करा लेता है । आरोपी बैंक खाता धारक अपना कमीशन लेकर सायबर ठगों को बैंक खाते बेच देते है, बेचे गये बैंक खातो में फ्रॉड की राशि ट्रांसफर की जाती है तथा दो से तीन बैंक खातो में राशि ट्रांसफर कर सायबर ठग एटीएम मशीन के माध्यम से राशि विड्राल कर लेते है।नरसिंहपुर से गिरफ्तार आरोपी बैंक खाता धारक ने कमीशन लेकर अपना बैंक खाता सायबर ठगो को बेच दिया । सायबर ठगो द्वारा फ्रॉड की राशि आरोपी बैंक खाता धारक के खाते में ट्रांसफर की गई । सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के बाद तकनीकी जानकारी के आधार पर 31 दिसम्बर को अपराध में प्रयुक्त बैंक खाता के धारक को नरसिंहपुर से गिरफ्तार किया । आरोपी से एक एण्ड्रोईड मोबाईल फोन जप्त किया गया है। प्रकरण में एक अन्य बैंक खाता धारक पहले ही गिरफ्तार चुका है । सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर  9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दें ।

Leave a Comment

और पढ़ें

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने महाकुम्भं का किया निरीक्षण तीर्थराज प्रयाग में दिव्य भव्य महाकुंभ के आयोजन में अपनी भूमिका का निर्वहन करने के उद्देश्य पार्कों,उद्यानों घाटों का निरीक्षण किया.विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस महाकुंभ के आयोजन में कोई कमी उद्यान विभाग की ओर से रहने ना पाए कोई अधिकारी कर्मचारी अवकाश पर न जाए विभागीय व्यवस्था पर पैनी नजर रहे. आवश्यकता पड़े तो दूसरे जनपद के अधिकारियों को प्रयागराज से संबद्ध करें।

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने महाकुम्भं का किया निरीक्षण तीर्थराज प्रयाग में दिव्य भव्य महाकुंभ के आयोजन में अपनी भूमिका का निर्वहन करने के उद्देश्य पार्कों,उद्यानों घाटों का निरीक्षण किया.विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस महाकुंभ के आयोजन में कोई कमी उद्यान विभाग की ओर से रहने ना पाए कोई अधिकारी कर्मचारी अवकाश पर न जाए विभागीय व्यवस्था पर पैनी नजर रहे. आवश्यकता पड़े तो दूसरे जनपद के अधिकारियों को प्रयागराज से संबद्ध करें।