त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। नागरिक सुरक्षा कार्यालय प्रयागराज का निरीक्षण पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ अभय कुमार प्रसाद, आईपीएस द्वारा किया गया। जिनके द्वारा कार्यालय के साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया गया तथा भारत सरकार के निर्देशानुसार बीएसएनएल के माध्यम से चेतावनी प्रणाली को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए, नागरिक सुरक्षा विभाग में स्वयंसेवकों के रूप में युवाओं एवं महिलाओं को विशेष वरीयता देने के निर्देश दिए गए जिससे आने वाले समय में युवा पीढ़ी समाज सेवा एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे।
कार्यालय प्रांगण में पुलिस महानिदेशक द्वारा अमरूद एवं अशोक के पौधे भी लगाए गए तथा समस्त कर्मियों से परिचय लेकर समयातंर्गत कार्यों के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के समय उप नियंत्रक नीरज मिश्रा, राकेश कुमार तिवारी वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक, योगेश ,कुलदीप, मुकेश, तंजुली सिंह एवं अरविंद गौतम तथा अन्य एमटीएस कार्मिक उपस्थित रहे।