महाकुम्भ की हर चुनौती के लिए तैयार है आरपीएफ-आईजी आरपीएफ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। महाकुम्भ के इस महा आयोजन में लगभग 40 से 45 करोड़ श्रद्वालुओं के आने की सम्भावना है। जिसमें से यात्रियों/श्रद्वालुओं का बहुत बड़ा भाग रेल यात्रा के माध्यम प्रयागराज पहॅुचेगा। आईजी RPF अमिय नन्दन सिन्हा के द्वारा बताया गया कि आरपीएफ उत्तर मध्य रेलवे महाकुम्भ-2025 को सुरक्षित व सफल बनाने के लिए एकदम तैयार है और सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। आरपीएफ सभी यात्रियों/श्रद्वालुओं की इस धार्मिक व पावन यात्रा को सफल एवं सुखद बनाने के लिए हर स्तर पर स्वयं को तैयार कर यात्रियों की सेवा के लिए एकदम तैयार है। आईजी आरपीएफ के द्वारा अवगत कराया कि आरपीएफ के समक्ष इस महाकुम्भ के दौरान तीन बड़ी चुनौतियां सबोटेज, भगदड़ व आपदा (आगजनी, बम विस्फोट इत्यादि) प्रमुख हैं।

इसके लिये आर.पी.एफ. के द्वारा कुछ विशेष प्रबंध किये गये हैं-

सबोटेजः इस महा आयोजन के दौरान बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक व ट्रेनों के साथ तोड़ फोड़ की घटनाऐं कर व्यवधान उत्पन्न करने की आशंका बहुत प्रबल है। जिसके लिए आर.पी.एफ./उत्तर मध्य रेलवे द्वारा

• महाकुम्भ-2025 की चुनौतियों से निपटने के लिए आरपीएफ व आरपीएफ की विशेष कम्पनियों के लगभग 5000 जवानों को स्टेशनों व ट्रैक की सुरक्षा में लगाया गया है।
• आरपीएफ की विशेष कमाण्डों कम्पनी कोरस कमाण्डों को भी सुरक्षा व किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु तैनात किया गया है।

• ड्रोन कैमरों के द्वारा स्टेशनों, ट्रेनों व रेल लाइनो की निगरानी की जायेंगी।
• आरपीएफ/उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा रेलवे ट्रैक पर तोड़फोड़ व छेड़छाड़ से प्रभावित/संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर ऐसे स्थानों पर 24 घण्टे जीआरपी/सिविल पुलिस व रेलवे इन्जीनियरिंग विभाग के साथ मिलकर ट्रैक पेट्रोलिंग कराने की योजना तैयार की गयी है।
• सभी संदिग्धों पर निगरानी हेतु रेल सुरक्षा बल /उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा अपने खुफिया तंत्र व क्राइम यूनिटों को तैनात किया गया है। जो सभी केन्द्रीय व राज्य की आसूचना शाखाओं से लगातार समन्वय बनाये हुए है, ताकि किसी संदिग्ध की भी जानकारी छूटने न पाये।
• रेलवे ट्रैक के आस-पास सभी गांवो, कस्बों, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों व उनमें बाहर से आने वालों की गतिविधियों के बारे में इनपुट जुटाकर सुरक्षा घेरा मजबूत करने की कवायद की जा रही है।
• उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज परिक्षे़त्र के रेलवे स्टेशनों पर लगभग 1000 सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में FRS से लैस कैमरों को लगाया गया है तथा उनमें हजारो अपराधियों के फोटो व डाटा को अपलोड किया गया है। ताकि कोई भी अपराधी स्टेशन पर प्रवेश करने से पूर्व ही पकड़ा जा सके। सभी महत्वपूर्ण व विशेष ट्रेनों में कुशल व प्रशिक्षित जवानों को स्र्कोटिंग हेतु लगाया जायेगा।

• सभी महत्वपूर्ण व विशेष में कुशल व प्रशिक्षित जवानों को स्र्कोटिंग हेतु लगाया जायेगा।
• रेलवे ट्रैक के आस-पास महत्वपूर्ण स्थानों व रेलवे समपार फाटकों पर भी सीसीटीवी लगाये गये है तथा आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है।

 भगदड़ः- स्टेशनो पर यात्रियों/श्रद्वालुओं की भारी संख्या में आवागमन के कारण बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा भीड़ में अफवाह फैलाकर यात्रियों को नुकसान पहुंचाने की प्रबल सम्भवना है, इसके लिये आर.पी.एफ./उत्तर मध्य रेलवे द्वारा-

• स्टेशनों पर सभी दिव्य स्नानों के दौरान इन्टरनल मूवमेन्ट प्लान के अनुसार ही यात्रियों का प्रवेश व निकास कराया जायेगा।
• स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने की स्थिति में एक्सटरनल मूवमेन्ट प्लान के तहत श्रद्वालुओं को अलग-अलग स्थानों की ओर डायवर्ट करते हुए स्टेशन पर लाया जायेगा।
• उत्तर मध्य रेलवे रेल प्रशासन द्वारा महाकुम्भ-2025 के लिए 3134 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का प्लान तैयार किया गया है।
• यात्रियों के लिये अलग-अलग स्थानो की जाने के लिये सभी स्टेशनों पर अलग-अलग रंग के बाडे़ तैयार किये गये है।
• सभी यात्रियों/श्रद्वालुओं को स्टेशन एवं प्लेटफार्म पर बाड़ों मे प्रवेश के उपरान्त ही ले जाया जायेंगा। आर.पी.एफ. जवानो की टीम सभी बाड़ों मे प्रवेश द्वारों, बाड़ों के अन्दर फुट ओवर ब्रिज एवं प्लेटफार्मों पर हर स्थान पर तैनात की गयी है ताकि सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेनों में बैठाकर उनके गतंब्य की ओर रवाना किया जा सकें।
• किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आरपीएफ/जीआरपी, मेडिकल व रेल के अन्य विभागों के साथ मिलकर विशेष टीम RAT का गठन किया गया है, जो प्रयागराज परिक्षेत्र के सभी स्टेशनों पर तैनात रहेगी।
• सभी स्टेशनों पर फायर ब्रिगेड के साथ-साथ एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमे तैनात रहेगीं।
• जवानों द्वारा लगातार पीए सिस्टम के माध्यम से यात्रियों/श्रद्वालुओं को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने व अन्जान वस्तु की सूचना तत्काल आरपीएफ को देने हेतु अवगत कराया जायेगा।

आपदा (आगजनी, बम विस्फोट इत्यादि) – सभी स्टेशनों पर आगजनी, बम विस्फोट जैसी घटनाओं के निपटने के लिये विशेष प्रबंध किये गये है

• स्टेशन में यात्री को प्रवेश पाने से पूर्व प्रवेश द्वारो पर वैगेज स्कैनर, डीएफएमडी, एचएचएमडी, वैपर डिटेक्टर, डॉग स्क्वाड व स्टाफ की पैनी व सतर्क चेकिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा।
• सभी स्टेशनों पर फायर ब्रिगेड के साथ-साथ एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमे तैनात रहेगीं।
• आरपीएफ/उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा महाकुम्भ-2025 में विशेष सुरक्षा हेतु ड्रªोन कैमरों का भी उपयोग किया जायेगा। जिनके माध्यम से यात्रियों की आने वाली भारी भीड़ पर निगरानी के साथ-साथ भीड़ में छिपे असामाजिक तत्वों पर भी ड्रोन में लगे विशेष शाक्तिशाली कैमरों के माध्यम से नजर रखी जायेगी। ड्रोन कैमरों के माध्यम से प्लेटफार्मो, रेलवे यार्ड, रेलवे ट्रैक व आस-पास के एरिया में निगरानी रखी जायेगी और इन सभी ड्रोन कैमरों की लाइव फुटेज रेल सुरक्षा बल के महाकुम्भ मेला कण्ट्रोल टॉवर में प्राप्त होती रहेगी। ड्रोन कैमरों की तकनीक व उपयोग हेतु रेल सुरक्षा बल/जीआरपी/सिविल पुलिस के स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

• उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज परिक्षे़त्र के रेलवे स्टेशनों पर FRS से लैस सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सतर्क व प्रशिक्षित जवानों को तैनात किया गया है। ताकि स्टेशन व स्टेशन एरिया में हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

• बम व किसी भी संदिग्ध वस्तु को खोज निकालने के लिए आरपीएफ के विशेष रूप से प्रशिक्षित 22 स्वानों को व बम निरोधक दस्ता को तैनात किया गया है।

इसके अतिरिक्त आरपीएफ, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा

• रेल सुरक्षा बल के सभी जवानों को भीड़ प्रबन्धन, दंगा नियन्त्रण, आगजनी जैसी-आपात स्थितियों से निपटने के साथ-साथ सभी श्रद्वालुओं के साथ विनम्र व मधुर व्यवहार करने, सेवा भाव से ड्यूटी करने, फस्र्ट एड व सीपीआर सम्बन्धी सभी प्रशिक्षण दिये गये है।
• सभी आरपीएफ जवानों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए शारीरिक व्यायाम, योग व ध्यान जैसे विशेष प्रशिक्षण दिये गये है ताकि सभी जवान पूरे जोश व मनोरथ से ड्यूटी कर सकें।
• रेल सुरक्षा बल के सभी स्टाफ को यात्रियों/श्रद्वालुओ की हर सम्भव सहायता में सेवा भाव से सदैव तत्पर रहने का संकल्प भी दिलाया गया है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles