Rajasthan ने सरकार ने प्रदेश की जनता को बिजली और पानी को लेकर बड़ी सौगात दी, अब राजस्थान में 150 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Budget 2025: राजस्थान में फ्री बिजली को लेकर भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान, अब मिलेगी 150 यूनिट फ्री बिजली

 

जयपुर। राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी आज विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश कर रही हैं। बजट के शुरुआत में ही सरकार ने प्रदेश की जनता को बिजली और पानी को लेकर बड़ी सौगात दी। अब राजस्थान में 150 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा पानी के लिए 2 लाख घरों में 400 करोड़ से ज्यादा के कार्य कराए जाएंगे।

 

बजट में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लाभांवितों के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब 150 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। इस योजना को अब पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ा जाएगा। साथ ही 50 हजार नए कृषि कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि पहले राजस्थान में 100 यूनिट बिजली फ्री मिलती थी।

 

दूसरे राज्यों से नहीं खरीदेंगे महंगी बिजली

दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में 10 गीगावाट के बिजली पावर प्लांट लगेंगे। जिससे 20700 मेगावाट बिजली सप्लाई की जाएगी। साथ ही दूसरे राज्यों से महंगी बिजली खरीदने की बिजली बैंंकिंग व्यवस्था बंद होगी। इसके अवाला 5000 कृषि कनेक्शन और 5 लाख घरेलू कनेक्शन देने का भी ऐलान किया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

उत्तर मध्य रेलवे हरित ऊर्जा के पथ पर उत्तरोत्तर अग्रसर विद्युत लोको शेड कानपुर के प्रगति, योजना व अनुसंधान कार्यालय, सब-स्टेशन, कर्षण डिपो तथा टाइम ऑफिस एवं स्टोर डिपो को मिला शून्य और शून्य प्लस ऊर्जा प्रमाणीकरण।

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai

उत्तर मध्य रेलवे हरित ऊर्जा के पथ पर उत्तरोत्तर अग्रसर विद्युत लोको शेड कानपुर के प्रगति, योजना व अनुसंधान कार्यालय, सब-स्टेशन, कर्षण डिपो तथा टाइम ऑफिस एवं स्टोर डिपो को मिला शून्य और शून्य प्लस ऊर्जा प्रमाणीकरण।