अपर नगर आयुक्त और जोनल अधिकारी जोन 1 खुल्दाबाद ने वार्ड 54 के कवि जमादार साहित्य मार् ,(एक्सचेंज रोड) और ट्रिपल आईटी 120 फीट रोड का किया मुआयना।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रयागराज। अपर नगर आयुक्त अम्बरीष बिन्द और जोनल अधिकारी जोन 1 खुल्दाबाद अशोक कुमार ने वार्ड 54 के कवि जमादार साहित्य मार् ,(एक्सचेंज रोड) और ट्रिपल आईटी 120 फीट रोड का मुआयना किया, एक्सचेंज रोड पर अधूरे पैच वर्क पर नाराजगी व्यक्तकर ठेकेदार को हिदायत दी पूरी सड़क पर पैच वर्क किया जाय तथा जोनल अधिकारी ने एक्सचेंज रोड पर अतिक्रमण करनेवालो पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने का निर्देष दिया।

साथ ही सड़क पर टुब्लू से अनावश्यक पानी बहाने वालो पर जुर्माना लगाने को आदेश दिया, पटरियों और नालियों पर अतिक्रमण करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने को कहा साथ ही सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, पशु पलकों द्वारा गंदगी फैलाने पर विधि सम्मत कार्यवाही और मुकद‌मा किया जायेगा जोनल अधिकारी खुल्दाबाद ने कहा कि यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai