अभिभावक एकता समिति ने फीस वृद्धि के विरोध मे जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। अभिभावक एकता समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में निजी स्कूलों में फीस वृद्धि किए जाने के विरोध में के विरोध में जिलाधिकार के कार्यालय सत्यम मिश्रा नगर अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा।

इस अवसर में विजय गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय प्राइवेट कान्वेन्ट स्कूलों में बेतहाशा वृद्धि से अभिभावक परेशान हैं। स्कूलों में 15/= से 25/= प्रतिशत फीस वृद्धि उसके बाद लगभग हर साल पाठ्य पुस्तकों में बदलाव हो रहा हैं, स्कूलों को भी व्यवसायिक केन्द्र बनाकर या किसी दुकान से तालमेल करके कापी किताब, जूते मोजे, आदि सामग्री मनमानी कीमत पर खरीदने हेतु अभिभावकों को विवश किया जा रहा है, ऐसी स्थिति में आम आदमी अपने बच्चों को शिक्षित कर पाने में असहज दिखाई दे रहा है।

उत्तर प्रदेश शासन व जिला प्रशासन से

( 1 ) कान्वेन्ट स्कूलों में हो रही बेतहाशा फीस वृद्धि पर तत्काल पर रोक लगाई जाय।
( 2 ) शिक्षा के मन्दिर स्कूलों का व्यवसायीकरण रोककर अभिभावकों को कहीं से भी कापी किताब,जूते मोजे आदि खरीदने हेतु स्वतन्त्र किया जाय।
( 3 ) पाठ्यक्रमों में बदलाव में कम से कम 10 वर्ष का अन्तर निर्धारित किया जाय।

हम अभिभावक गण विश्वास करते हैं कि सरकार व प्रशासन हमारी पीडा़ को समझते हुए हमारे अनुरोध को स्वीकार करेगा अन्यथा हम अभिभावकों को सड़क पर उतरकर आन्दोलन हेतु बाध्य होना पडे़गा। ज्ञापन सौपा वाले बृजेश निषाद, गुड्डू, मनी प्रमोद गुप्ता, मनीष गुप्ता, विकास अग्रहरि, इमरान अली, अरुण सिंह, अतुल खन्ना, योगेश चौरसिया, प्रदीप श्रीवास्तव आदि अभिभावक गण मौजूद रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai