न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी)
लखनऊ। “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण महाअभियान -2025’’ के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा निर्धारित 35 करोड़़ वृक्षारोपण के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किए जाने के संदर्भ में गुरुवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा वन मुख्यालय, लखनऊ में वन मंत्री अरुण सक्सेना के साथ बैठक की गई।
वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु वृहद वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विभाग को कुल 5 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है। बैठक में वन विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी , सचिव कृषि इन्द्र विक्रम सिंह, निदेशक कृषि पंकज त्रिपाठी एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
