टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। 24 जून को रेलवे सुरक्षा बल/फतेहपुर के निरीक्षक ए के यादव ने प्राप्त सूचना के आधार पर अपने स्टाफ एवं क्राइम विंग/ प्रयागराज के साथ मिलकर ई-टिकटों को अनाधिकृत रूप से बेचने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को मलवां ब्लॉक के सामने स्थिति जीतू टेलिकॉम जनसेवा केंद्र से गिरफ्तार किया।
निरीक्षक ए के यादव/फतेहपुर द्वारा पूछ-ताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम जितेंद्र कुमार, पुत्र बजरंग प्रसाद, उम्र 24 वर्ष, निवासी जिला फतेहपुर, उ.प्र. बताया। अभियुक्त अपनी 3 पर्सनल यूजर आई.डी. से रेलवे ई-टिकटों को अनाधिकृत रूप से कारोबार कर रहा था।
रेलवे सुरक्षा बल ने अभियुक्त के पास से एक कम्प्यूटर, एक मोबाइल, 1000/- रुपये नकद, भविष्य यात्रा के 01 ई-टिकट, मूल्य रु0 352.25 एवं पूर्व की यात्रा के 04 ई-टिकट, मूल्य रु0 2545.25 बरामद किए।