टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कृषि विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर पी पी दुबे शनिवार को सेवानिवृत्त हो गये। इस अवसर पर आयोजित अभिनंदन समारोह में कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय के हर सदस्य को प्रोफेसर दुबे के आदर्श गुणों को आत्मसात करना चाहिए।
प्रोफेसर दुबे ने विश्वविद्यालय को कृषि शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ाया। विश्वविद्यालय को हरित परिसर बनाने में उनका योगदान उल्लेखनीय है। इस अवसर पर प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, प्रोफेसर एस कुमार, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर पी के स्टालिन, प्रोफेसर पी के पांडेय आदि ने प्रोफेसर दुबे के कार्यों की सराहना करते हुए उनके साथ व्यतीत किए समय को साझा किया।
कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने प्रोफेसर दुबे को स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर दुबे के परिजन भी उपस्थित रहे।