टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन के स्टेशन निदेशक वी के द्विवेदी की अध्यक्षता में स्टेशन सलाहकार समिति की द्वितीय मीटिंग का आयोजन किया गया। स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओ की जानकारी ली गयी। स्टेशन पर यात्री सुविधाओ को बेहतर बनाये जाने के सम्बन्ध मे चर्चा की गयी और निम्नांकित सुझाव दिये गए। इस बैठक में स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य उमेश कक्कड़, रौनक गुप्ता, राहुल शर्मा एवं उत्तम केशरवानी उपस्थित थे।
- प्लेटफॉर्म संख्या-6 पर शेड का विस्तार।
- प्लेटफॉर्म संख्या-7/8 एवं 9/10 पर यात्रियों को बैठने हेतु व्यवस्था का विस्तार।
- गाड़ी संख्या 12294/93 प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनल दुरंतो के फेरो में वृद्धि की जाए।
इस बैठक में स्टेशन प्रबंधक दिलीप ठाकुर; वाणिज्य निरीक्षक राम प्रसाद मीणा, निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, एस के सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक आर के रॉय उपस्थित थे।