17वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल श्वान प्रतियोगिता 2024 का हुआ शुभारंभ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


प्रयागराज। 17वीं अखिल भारतीय आरपीएफ श्वान प्रतियोगिता आरपीएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, सुबेदारगंज, प्रयागराज के प्रांगण में प्रारम्भ हुई। ए. एन. सिन्हा, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/ रेलवे सुरक्षा बल ने उद्घाटन समारोह में प्रतियोगिता को “आरंभ” घोषित किया।


उत्तर रेलवे/दिल्ली, उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज, उत्तर पूर्व रेलवे/गोरखपुर, उत्तर पश्चिम रेलवे/जयपुर, उत्तर सीमांत रेलवे/मालीगांव गुवाहाटी, मध्य रेलवे/सी.एस.एम.टी. मुम्बई, पूर्व रेलवे/फेयरली प्लेस कोलकाता, पूर्व मध्य रेलवे/हाजीपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे/बिलासपुर, दक्षिण पश्चिम रेलवे/हुबली, दक्षिण मध्य रेलवे/सिकंदराबाद, दक्षिण पूर्व रेलवे/गार्डन रीच कोलकाता, दक्षिण रेलवे/चेन्नई, पश्चिम रेलवे/चर्चगेट मुम्बई, तथा पश्चिम मध्य रेलवे/भोपाल जोनों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा रंगारंग मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।


मुख्य अतिथि ने टुकड़ियों की सलामी ली और सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। प्रतिस्पर्धी टीमों का मनोबल बढ़ाने के लिए मुख्यालय/उत्तर मध्य रेलवे और मण्डल के अन्य रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी भी परिवार के सदस्यों के साथ समारोह में शामिल हुए। टूर्नामेंट के समन्वय सचिव अनुभव जैन, सीनियर डीएससी/आगरा ने मुख्य अतिथि को विभिन्न टीमों और सदस्यों का परिचय दिया, जबकि मुख्य सुरक्षा आयुक्त/ उत्तर मध्य रेलवे एम. सुरेश भी उनके साथ थे।

प्रतियोगिता में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों से निर्णायक मंडल के सदस्यों को बुलाया गया है। प्रतियोगिता तीन श्रेणियों 1. विस्फोटक 2. ट्रैकिंग 3. नारकोटिक्स के अंतर्गत आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता आरपीएफ जोनल ट्रेनिंग सेंटर, सूबेदारगंज, प्रयागराज के विशाल परिसर में 25.10.2024 तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता के दौरान देश भर से आई आरपीएफ श्वान टीमें अपनी दक्षता और उत्कृष्टता का प्रदर्शन करेंगी, जो वे ट्रेनों और स्टेशनों की जांच करते समय नियमित रूप से करते हैं।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles