त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। फूलपुर उप चुनाव में इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी ने अपनी हार स्वीकार करते हुए भाजपा प्रत्याशी की जीत के पीछे सत्ता और धन बल के इस्तेमाल कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया।
मुजतबा सिद्दीकी ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री का तीन बार सभाएँ करना, प्रशासन द्वारा सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं को लगातार परेशान कर, लाल कार्ड जारी कर हतोत्साहित करना, कई प्रभावशाली कार्यकर्ताओं को थानों में बैठाये रखने एवं मतदान के दिन भाजपा नेताओं द्वारा पोलिंग बूथों पर दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचकर मतदान प्रभावित करना स्वस्थ लोकतंत्र और संविधान में आम आदमी को प्राप्त अधिकार के साथ किया गया खिलवाड़ है।
मुजतबा सिद्दीकी ने कहा कि वह फूलपुर की जनता के सुख दुख में पूर्व की भांति हमेशा खडे रहेंगे।