Search
Close this search box.

‘कमल’ के दम पर ‘दीपक’ हुए रौशन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पोस्टल बैलेट में ही मिल गयी थी भाजपा प्रत्याशी को बढ़त, अंत तक कायम रही

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

भाजपा विधायक प्रवीण पटेल के सांसद बन जाने के बाद रिक्त हुई थी सीट

काउंटिंग के दौरान भिड़े भाजपा और बसपा के एजेंट

प्रयागराज। भाजपा विधायक प्रवीण पटेल के लोकसभा चुनाव में निर्वाचित होने के बाद हुए फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में एक बार फिर से भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया है। भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी समाजवादी पार्टी के मुञ्तबा सिद्दीकी को 11305 मतों के अंतर से पराजित किया। विजय हासिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की जी तोड़ मेहनत का नतीजा है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जनता से जो वादा किया है, उस पर खरा उतरने का वह पूरा प्रयास करेंगे।

    सुबह सात बजे शुरुआत

    मुंडेरा मंडी में शनिवार सुबह सात बजे प्रत्याशियों और उनके एजेंटों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में ईवीएम बाहर निकाली गई। सुबह आठ बजे से मतगणना की शुरुआत हुई। पहले बैलेट मतों की गिनती कराई गई। यहीं से भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त बना ली थी। सुबह साढ़े आठ बजे के बाद 14 टेबल पर ईवीएम से मतों की गिनती शुरू हुई। मतगणना की प्रक्रिया सकुशल और निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए कुल 103 मतगणना कार्मिकों की डयूटी लगायी गयी थी। मतगणना के शुरू होने के समय ही प्रशासनिक अफसरों ने डेरा डाल दिया था। सुबह साढ़े आठ बजे के करीब से ही मतगणना के रुझान सामने आने लगे। लगभग हर 10 मिनट में अगले चक्र का नतीजा आने लगा।

    103 मतगणना कार्मिकों ने की गिनती,

    14 टेबल पर कराई गई मतगणना

    11305   हजार मतों से जीते भाजपा दीपक पटेल

    177275 मतदाताओं ने की थी वोटिंग

    चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक यदि किसी बूथ से संबंधित कंट्रोल यूनिट का डिस्प्ले न होने से सीयू से परिणाम नहीं निकलता है तो ऐसे में सभी ईवीएम की मतगणना के बाद उक्त बूथ के वीवीपैट स्लिप की गणना की जाएगी। इसीलिए दोनों बूथों की ईवीएम का डिस्प्ले न होने पर अंत में वीवीपैट की स्लिप से गिनती कराई गई। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांच मतदेय स्थल ड्रा के आधार पर निकाले गए तथा उन पांच मतदेय स्थल के वीवीपैट स्लिप की गणना की गई- दिग्विजय सिंह, रिटर्निंग अफसर फूलपुर

    18वें राउंड में बवाल

    चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल को कुल 78289 मत प्राप्त हुए। दूसरे स्थान पर रहे सपा के मुजतबा को 66984 और तीसरे स्थान पर रहे बहुजन समाज पार्टी बसपा के जितेंद्र सिंह को 20342 वोट मिले। 18वें चक्र की मतगणना के दौरान हटिंग को लेकर भाजपा और बसपा समर्थक आमने सामने आ गये। उनके समर्थकों के बीच मारपीट हो जाने के चलते करीब 12 मिनट काउंटिंग बंद रही। दोपहर लगभग तीन बजे रिटर्निंग अफसर ने फाइनल परिणाम घोषित किया।

    पर्चियों से करानी पड़ी गिनती

    काउंटिंग के दौरान दो ईवीएम में मतों का डिस्प्ले शो नहीं किया।

    बुध संख्या 173 चंदरपुर बसमहुआ पश्चिमी मध्य भाग की ईवीएम का डिस्प्ले न होने पर यहा वीवीपैट की पर्ची से गिनती कराई गई।

    बूथ सख्या 284 सराय तकी में टीपी मेमोरियल स्कूल के पश्चिमी भाग की भी ईवीएम का डिस्प्ले शो नहीं किया तो यहां भी गिनती वीवीपैट की पर्ची से हुई।

    इसके कारण दो राउंड की गणना बढ़ गई। पहले 32 राउंड में ही गणना पूरी होनी थी, जिसके मुताबिक मतगणना कार्मकों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके कारण दो चक्रों की गणना बढ़ गई।

    बूथ संख्या 173 की गणना 33वें 54284 बूथ की गणना 34वें राउंड में हुई।

    रिटर्निंग अफसर व एसडीएम फूलपुर दिग्विजय सिह ने बताया कि 11305 मतों से भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल की विजय हुई। बता दें कि उपचुनाव में कुल 12- प्रत्याशी मैदान में थे। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल लगभग चार लाख सात हजार मतदाता हैं। जिनमें 177275 वोट पड़े थे। यहां 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले गए थे। उप चुनाव में 43.46 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

    AT Samachar
    Author: AT Samachar

    Leave a Comment

    और पढ़ें

    • Buzz4 Ai
    • Ai / Market My Stique Ai
    • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

    Read More Articles