त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। रोटरी प्लैटिनम ने आज एक सम्मान समारोह आयोजित कर द रोटरी फाउंडेशन (टीआरएफ) में योगदान देने वाले रोटेरियन सदस्यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन ने कहा कि “रोटरी के चार स्तंभों में टीआरएफ सबसे महत्वपूर्ण है। यह फाउंडेशन हमारे संगठन की रीढ़ है और इसे रोटरी की लाइफ लाइन के रूप में जाना जाता है।”
मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि “विश्वभर में रोटरी इंटरनेशनल के माध्यम से संचालित सभी प्रोजेक्ट्स द रोटरी फाउंडेशन के सहयोग से ही पूरे होते हैं।”
सचिव सुमित अग्रवाल ने जानकारी दी कि रोटरी प्लैटिनम ने उन सदस्यों को सम्मानित किया जिन्होंने फाउंडेशन में योगदान देकर समाज सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
समारोह के मुख्य अतिथि रोटेरियन सतपाल गुलाटी का स्वागत अध्यक्ष शशांक जैन ने किया। गुलाटी ने अपने प्रेरक विचारों से सभी सदस्यों को प्रेरित किया और फाउंडेशन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में समाज सेवा और फाउंडेशन में योगदान के महत्व पर गहन चर्चा की गई।
सम्मान समारोह में टीआरएफ को 500 डॉलर का योगदान देने वाले रोटेरियन शशांक जैन, डॉक्टर प्रतीक पांडेय, दीपक गुप्ता, सुमित अग्रवाल, संदीप जैन, प्रमय मित्तल, विकल्प अग्रवाल, और जय कुमार को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, 250 डॉलर का योगदान देने वाले रोटेरियन संजय सिंह और अनीता जैन की भी सराहना की गई। इसके अलावा, अन्य सदस्यों द्वारा किए गए योगदानों को भी सराहा गया और सम्मानित किया गया।
इस आयोजन ने समाज कल्याण के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता और सेवा भावना को प्रोत्साहित करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन रितेश सिंह, प्रमोद बंसल, डॉक्टर नितिन शर्मा, अरविन्द अग्रवाल, संजय तलवार, पारुल अग्रवाल, अजय शर्मा, एस.के. जैकब, अपूर्व, नितिन चोपड़ा, जया मित्तल, मनोज अग्रवाल, और गौरव अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।