डांसल जिला जम्मू। गाँव पौंथाल पंचायत पौंथाल ब्लॉक डांसल जिला जम्मू कथार से पौंथाल pmgsya रोड की बहुत ही खस्ता हालत को देखते हुऐ गांव पौंथाल के लोगों ने विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। और मांग किया की जल्द से जल्द इस सड़क को बनाया जय नहीं तो हम स्थानीय लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
लंबरदार में पूर्व सरपंच ने बताया की पिछले डेढ़ साल पहले पीएनजी सवाई विभाग ने रोड बनाई थी लेकिन रोड की हालत अब बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है और उसको ठीक भी नहीं किया जा रहा है।
इस मौके पर लंबरदार वीर सिंह, सागर सिंह पूर्व नैब सरपंच बंसी लाल शाम सिंह मदन सिंह बाबू राम जी परषोतम जी और भी बहुत सारे गाँव के लोग शामिल थे।