बड़े ही धूमधाम से अग्नि अखाड़े की पेशवाई निकली।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। प्रयागराज अग्नि अखाड़े की पेशवाई सुबह चौफटका के अनंत माधव मन्दिर से शुरु होकर करबला हिम्मत गंज खुल्दाबाद चौक होते हुये मेला मे प्रवेश करेगी
पेशवाई में बड़ी संख्या में साधु संत बगघी गाड़ियों पर सवार होकर भक्तों को दर्शन दे रहे थे।

बड़ी संख्या साधु घोड़े पर सवार होकर चल रहे थे डीजे बैंड ढोल ताशा डमरू वादक अपने प्रदर्शन दिखा रहे थे। डीजे पर भक्ति गीत गंगा तेरा पानी अमृत झर झर बहता जाए भक्ति झूम रहे थे। मानो तो मैं गंगा मां हूं ना मानो तो बहता पानी गीत पर साधु संत नोटों की बरसात कर रहे थे सुबह से ही पुलिस प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने में लगी हुई थी।

खुल्दाबाद पुलिस शाहगंज पुलिस कोतवाली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी पेशवाई के साथ भारी संख्या में पुलिस के घोड सवार पुलिस के जवान रैपिड एक्शन फोर्स के जवान चल रहे थे। पूरे रास्ते में पेशवाई का दर्शन करने के लिए भक्ति जन, सड़क के दोनों तरफ हाथ जोड़कर साधु संतों पर फूलों की वर्षा करके स्वागत कर रहे थे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai