बीर बाल दिवस का भव्य आयोजन: बच्चों ने किया अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन कर किरपा तेरे गुण गावँ कर किरपा तेरे को आसित आरव ने पेश कर खूब तालियां बटोरी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गुरुवार को साहिबजादों की अद्वितीय वीरता और बलिदान की याद में “वीर बाल दिवस” कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक केंद्र प्रेक्षागृह में हुआ। यह विशेष कार्यक्रम बच्चों के साहस, उनकी रचनात्मकता और अद्वितीय कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

 नन्हें-मुन्हें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्धभुत प्रदर्शन किया

कार्यक्रम की शुरुआत प्रयागराज के के.डी.क्रू ग्रुप के बच्चों द्वारा गणेश वंदना “तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश” से की, इसके बाद “सुस्वागतम सुस्वागतम, अलबेला सजन” गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद प्रयागराज के उभरते नवोदित कलाकार आसित आरव ने प्रेरणादायक गीत कर किरपा तेरे गुण गावँ कर किरपा तेरे तथा वह वह गोविंद सिंह आपे गुर चेला को पेश कर प्रेक्षागृह में बैठे लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद वैष्णवी चावला द्वारा मनमोहक भरतनाट्यम की प्रस्तुति देकर दर्शकों को अभिभूत किया।

यशिका त्रिपाठी द्वारा गणेश जी के विवाह पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। बाल दिवस पर आयोजित इस आयोजन ने बच्चों को प्रेरणा देने के साथ-साथ समाज को बच्चों के महत्व को समझने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर केंद्र के समस्त अधिकारी, कर्मचारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिमानी रावत ने किया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles