त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत जनपद की सभी सड़कों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 31 दिसंबर तक सभी मुख्य सड़कों से मलबा हटवाते हुए उन्हें स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए गए।
मण्डलायुक्त ने सभी सड़कों की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को अपनी अपनी सड़कों से मलबा एवं कन्स्ट्रक्शन मटेरियल हटवाने तथा सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के पश्चात यदि किसी के द्वारा घर अथवा दुकान बढ़ाकर अतिक्रमण किया गया है तो उसे भी हटवाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस कार्य को 31 दिसंबर तक पूर्ण कराते हुए सभी मुख्य अभियंताओं को उनके समक्ष सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना है। डेडलाइन तक सर्टिफिकेट न उपलब्ध करा पाने की स्थिति में संबंधित अभियंताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सभी पुराने सड़कों पर ग्रीनरी मेन्टेन करने तथा डिवाइडर पेंटिंग का काम भी शीघ्र खत्म कराने को कहा गया है।
इसी क्रम में नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को भी सभी नालों एवं सामुदायिक शौचालयों को साफ कराते हुए 31 दिसंबर तक सर्टिफिकेट देने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम के अधिकारियों को रात में सर्वे कराते हुए सड़कों पर बैठे गोवंशों को गो आश्रय स्थलों में भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं।