आठवे दिन पुनः स्थापित करने की मांग को लेकर पटरी दुकानदारों ने कड़ाके की ठंड में अर्ध नग्न होकर किया प्रदर्शन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट

बलिया। यूपी के बलिया में हो रही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों एवं बगरीब दुकानदारों पर ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग और पुनः स्थापित करने की मांग को लेकर इस भयंकर कड़ाके की ठंड में पटरी दुकानदारों ने अर्धनग्न होकर जोरदार प्रदर्शन किया।

गांधीनगर रोडवेज ओवर ब्रिज के नीचे बुलडोजर से दुकानों को तोड़ेजाने विरोध में धरना के आठवे दिन पटरी दुकानदारों ने अर्धनग्न होकर जिला प्रशासन का विरोध किया। इस प्रदर्शन के दौरान देखा जा रहा है कि वृद्धा अवस्था से लेकर उनके बच्चे भी इस धरना में शामिल हैं और अपने-अपने बच्चों की रोजी रोटी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। चल रहे धरना के 8 दिन भी कोई अधिकारियों ने इन दुकानदारों से वार्ता नहीं किया। पीड़ितों ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुआ तो इसी धरना स्थल पर अपनी जान दे देंगे।

एक तरफ इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन पटरी दुकानदारों को 80-80 हजार रुपए प्रधानमंत्री स्वनिधि निधि योजना के अंतर्गत लोन देकर उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाया है तो दूसरी तरफ जिला प्रशासन के लोग इन्हीं दुकानों पर ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्यवाही से इनकी दुकान तोड़कर समान जप्त कर रही है। और कहीं दुकान भी लगाने नहीं दे रही है। पटरी दुकानदार पुनः स्थापित करने की मांग को लेकर लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। और उनकी मांग है कि जब तक पुनः स्थापित नहीं होंगे तब तक धरना जारी रहेगी। भले ही इस दौरान इन लोग की जान क्यों ना चली जाए।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles