Search
Close this search box.

नन्हे साईं ब्रदर्स ने बनाया मतदान जागरूकता गीत, अधिकारियो ने किया गीत का विमोचन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

मण्डलायुक्त ने मतदाता जागरूकता का संदेश देने के निकाली गयी बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

प्रयागराज,यूपी। देश भर में 19 अप्रैल से लोक सभा का चुनाव होने जा रहा है। इसी क्रम में संगम नगरी प्रयागराज के नन्हे साईं ब्रदर्स ने मतदाता जागरूकता गीत रचा है। प्रयागराज प्रशासन के आलाधिकारियों ने एक गीत का
विमोचन किया। इससे पहले मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुभव के साथ केपी इण्टर कालेज ग्राउण्ड में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 25 मई को जनपद में होने वाले मतदान में अधिक से अधिक लोगो को मतदान करने के प्रति जागरूक करने हेतु माध्यमिक शिक्षा विभाग के सौजन्य से लगभग 3000 से अधिक मोटर साईकिल/स्कूटी रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

नन्हे साइ ब्रदर्स ने अभी तक कोई मतदान नहीं किया है उसके बावजूद भी सभी को जागरूक करने के लिए गीत बनाया है जिसे देखकर मंडल आयुक्त और डीएम महोदय बहुत ही प्रसन्न हुए। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा गीत का प्रचार प्रसार करने के लिए सभी को आग्रह किया और 25 मई को ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए सभी को जागरूक करना है आज इस गीत को बनाने वाले साई बंधुओ का कहना है की आज के समय के लिए यह बहुत ही आवश्यक है मतदान के दिन को लोग छुट्टियों के दिन के तौर पर मानते हैं इसलिए अपने अधिकार को भूलकर घर पर बैठते हैं तो अपने अधिकारों को भूलना नहीं है और ज्यादा से ज्यादा मतदान करना है।

नन्हे साई बंधुओ ने बताया कि उन्होंने यह गीत महज़ 7 दिनों की कड़ी मेहनत कर तैयार किया है। जब उनको पता चला कि अप्रैल माह में लोकसभा का चुनाव होना है तब दोनों ही बच्चों ने लोगों को जागरूक करने के लिए इस गीत को रच डाला। आपको बता दें प्रयागराज के रहने वाले साई बंधु सगे भाई हैं अशित साई की उम्र 11 वर्ष जबकि आरव साइ की उम्र 6 वर्ष है।

इसके पूर्व में भी साई ब्रदर्स ने कई गीत बनाये है जिसमें प्रमुख विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता 2022 , यातायात नियम जागरूकता गीत गीत के लिए प्रयागराज के डीएम के अलावा सांसद और कई मंत्रियों ने सम्मान प्रदान किया है। महिलाओं के सुरक्षा पर बनाया गया जागरूकता गीत अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के द्वारा विमोचन और गीत को बहुत ही सराहा गया तथा हर घर तिरंगा गीत को सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा बच्चों के गीत अभिमोचन हुआ है और पूरे देश में बच्चों के गीत ने धूम मचा दिया था।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles