Search
Close this search box.

लोकतंत्र में हर एक वोट का महत्व: प्रो. गीतांजलि मौर्य।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट


Prayagraj,up: लोकतंत्र में हर एक वोट की कीमत होती है , अपने वोट से जनता अपनी सरकार बनाती है और योग्य प्रतिनिधि का चुनाव करती है। 2024 के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है , मतदाता जागरूकता के तहत कुलभास्कर आश्रम पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज प्रयागराज में एक शपथ समारोह का आयोजन हुआ , जिसमें कॉलेज के सभी शिक्षकों ने महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. गीतांजलि मौर्य के नेतृत्व में अधिक मतदान करने और कराने की शपथ ली।


इस अवसर पर प्राचार्या प्रो गीतांजलि मौर्य ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव एक त्योहार की तरह होता है , जैसे हम हर त्योहार मनाते हैं वैसे ही चुनाव के प्रति सजक रहकर वोटिंग करके अपने परम अधिकार का प्रयोग करके अपनी सरकार बनानी चाहिए।


प्राचार्य ने कहा कि एक मत से हमारा समाज विकसित हो सकता है, हमे सहूलियत मिल सकती है, देश का नाम दुनिया में हो सकता है, सबको अपने मत की कीमत पहचानी होगी और आगामी अपने मतदान के दिन सबको पहले मतदान फिर जलपान करना चाहिए। देश की बात है इसलिए गर्मी में भी आलस्य नही करना चाहिए।


मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान के लिए शपथ समारोह के तत्पश्चात तत्पश्चात मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर प्राचार्य महोदया के साथ महाविद्यालय के शिक्षक प्रोफेसर राम लखन पाल, प्रोफेसर वी एन पाण्डेय, प्रोफेसर सी एस चौबे, प्रोफेसर कमलेश सिंह , विकास सिंह, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह ,कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉक्टर एस पी यादव, डॉ मनोज कुमार सिंह, महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं 252 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles