ब्यूरो चीफ एसके सिंह की रिपोर्ट
बलिया। जनपद के सहतवार नगर पंचायत के भाजपा नेता व वरिष्ठ समाजसेवी अजय सिह के नेतृत्व में पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद, सैन्य जवानों के अदम्य साहस व पराक्रम के सम्मान में नगर पंचायत सहतवार में 101 मीटर का लम्बा भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।
इस दौरान नगर पंचायत के हजारों की संख्या में पुरुष महिलाओं और बच्चे शामिल रहे लोगों में उत्साह देखते बन रहा था। इस दौरान समाजसेवी अजय सिंह ने कहां की हम पाकिस्तान को यह संदेश देना चाहते है कि पड़ोसी हो पड़ोसी की तरह रहो, अच्छा व्यवहार करो, आतंकवाद फैलाओगे तो कुचले जओगे। तिंरगा यात्रा कस्बा के विभिन्न वार्डों में भ्रमण किया।
तिरंगा यात्रा में शामिल लोग भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, सोफिया कुरैशी और ब्योमिका सिंह जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारतीय सैनिक जिन्दाबाद आदि नारे लगाते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया।
