नगर पालिका परिषद भरवारी में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की प्रांतीय कार्यकारणी समिति की बैठक सम्पन्न
कौशांबी। नगर पालिका परिषद भरवारी में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की प्रांतीय कार्यकारणी समिति की बैठक में सहभागिता कर जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने व्यापारियों को संबोधित किया। कार्यकम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल रहें।
जिलाध्यक्ष भाजपा धर्मराज मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यापार को चलाने के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों का योगदान है देश व प्रदेश में गुंडा टैक्स बन्द है व व्यापारियों की सभी जायज मांगे पूरी की जाएगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पीएलआई योजनाओं के माध्यम से व्यापारियों को प्रोत्साहन प्रदान किया है जिससे वे अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ा सकें और वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बन सकें हमारी सरकार ने हर वर्ग के व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का लक्ष्य रखा है जिससे सभी व्यापारियों को अपने व्यवसाय में सफलता प्राप्त हो सके सरकार की नीतियों ने भारत को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मदद की है जिससे व्यापारियों के लिए नए अवसर पैदा हुए हैं सरकार ने व्यापार अनुकूल नीतियों को अपनाया है जिससे व्यापारियों को अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने में मदद मिल सके और देश के आर्थिक विकास में योगदान कर सकें सरकार ने व्यापारियों के लिए ऋण सुविधा प्रदान की है जिससे वह अपने व्यवसाय को बढ़ावा दे सकें साथ ही सरकार ने डिजिटल व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की है जिससे व्यापारियों को ऑनलाइन बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिल सके ऐसी तमाम बातों को विस्तार से बताया व सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल,प्रांतीय महामंत्री रमेश अग्रहरि,व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी, जिला महामंत्री प्रमोद साहू, नगर पालिका परिषद मंझनपुर अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज फौजी, पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता, निवर्तमान मीडिया प्रभारी उपमुख्यमंत्री भोलेशंकर कुशवाहा, व कई जनपदों के जिलाध्यक्षगण,व्यापारीगण उपस्थित रहें।
